PKL 2022 LIVE Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन आज रात से शुरू हो रहा है. सीजन की शुरुआत बेंगलुरु में होगी. इस बार के मुकाबले बेंगलुरु के अलावा पुणे और हैदराबाद में भी खेले जाएंगे. नौवें सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा की भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमें इस बार काफी बदली हुई हैं और इनमें युवा खिलाड़ियों की भरमार है. दिल्ली की टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी तो वही मुंबा दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी.
पहले दिन इन दो टीमों के अलावा यूपी योद्धा, तेलुगु टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स एक्शन में होगी. यदि स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी के रूप में लीग के दो सबसे बड़े रेडर एक्शन में होंगे. डिफेंडर्स में सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, विशाल भारद्वाज, नितेश कुमार और संदीप ढुल के रूप में कुछ बड़े नाम मैट पर मौजूद रहेंगे.
पीकेएल का फैंस के बीच क्रेज काफी ज्यादा और इस बार फैंस की मौजूदगी भी स्टेडियम में रहेगी. पिछला सीजन सीजो बॉयो-बबल में खेला गया था और इसकी वजह से फैंस स्टेडियम में नहीं जा पाए थे. पीकेएल को स्टेडियम में जाकर जितने लोग देखते हैं उससे कहीं अधिक लोग घर बैठकर इसका लुत्फ लेते हैं. हर कोई जानना चाहता है कि इस बार का पीकेएल कहां देखा जा सकता है. हम आपके लिए इससे जुड़ी अहम जानकारी लेकर आएं हैं.
पीकेएल 9 के मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है. हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए दर्शकों को सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी. पहला मैच शाम 07: 30 बजे से शुरु होगा.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली ने नवीन कुमार को बनाया कप्तान, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन