Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. कोरोना के नए वैरिएंट के कारण इस बार कबड्डी स्टेडियमों में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि कबड्डी फैंस मैचों को लाइव टेलीकास्ट के साथ-साथ ऑनलाइन भी देख सकते हैं. मैच कब, कैसे और कहां देखना है, यहां पढ़ें..
1. प्रो कबड्डी का आठवां सीजन कब से शुरू होगा?
प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू होगा.
2. हर दिन कितने मैच होंगे?
लीग में हर दिन 2 से 3 मुकाबले खेले जाएंगे.
3. क्या सभी मैचों का समय एक ही रहेगा?
तीनों मैचों का समय अलग अलग होगा. प्रतिदिन पहला मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा मैच 8:30 बजे से खेला जाएगा. जिस दिन तीन मैचों का शेड्यूल है, उस दिन आखिरी मैच 9:30 बजे से शुरू होगा.
4. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर मैच के लाइव टेलीकास्ट होंगे. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.
5. क्या प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी?
हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
यह भी पढ़ें..
Pro Kabaddi League: पिछले सीजन में पवन सहरावत थे टॉप रेडर, जानिए सभी सीजन के सबसे सफल रेडर्स