U19 T20 WC : विश्व कप खिताब जीतने के बाद महिला खिलाड़ियों ने किया 'काला चश्मा' गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल
U19 T20 WC : U19 विश्वकप फाइनल मैच में इंग्लैड से जीतने के बाद महिला खिलाड़ियो ने किया काला चश्मा गाने पर डांस, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
![U19 T20 WC : विश्व कप खिताब जीतने के बाद महिला खिलाड़ियों ने किया 'काला चश्मा' गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल Kala Chashma went viral after winning t20 world cup U19 T20 WC : विश्व कप खिताब जीतने के बाद महिला खिलाड़ियों ने किया 'काला चश्मा' गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/a10db65228bad2da0be72521aa494e301675091837787664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
U19 T20 WC : भारतीय महिला टीम ने रविवार को U-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहला आईसीसी टी-20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया. विश्व कप जीतने के बाद सभी प्लेयर जीत का जश्न मनाते दिखे, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग काला चश्मा पर डांस किया. खिलाड़ियों के डांस का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वीडियो में नीली जर्सी के साथ मेडल पहने सभी खिलाड़ियों को गाने की धुन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. सभी बड़े उत्साह के साथ डांस कर रही हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को इंटरनेट पर साझा करने के बाद 6.8 मिलियन (68 लाख) से अधिक बार देखा गया है, इस पर 1 मिलियन (10 लाख) से अधिक लाइक्स मिले है और इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. यूजर्स खिलाड़ियो के डांस की तारिफ कर रहे हैं.
केतन याहू नाम को एक यूजर ने लिखा कि टीम को जीत की बधाई..और सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. निर्मल्या राय ने लिखा, "चैंपियंस का सेलिब्रेशन ऐसा ही होना चाहिए." रुपे देबिनाथ ने कमेंट किया, "हमारी छोरियां छोरो से कम है के."
View this post on Instagram
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया- टीम इंडिया को अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए बधाई! इन प्रतिभाशाली युवतियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ये सभी चैंपियंस हमारे युवाओं खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं. इस ऐतिहासिक जीत ने भारत को गौरवान्वित किया है.
प्रधानमंत्री ने लिखा, "विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. @आईसीसी #U19T20 टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: 145 दिनों की यात्रा के बाद घर वापसी पर राहुल गांधी का ऐसे हुआ स्वागत, देखे वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)