(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कामरान अकमल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं.
कराची: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामराम अकमल ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, अकमल टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी विकेटकीपर ये कारनामा नहीं कर सका है.
38 साल के कामरान ने नेशनल टी20 कप के दौरान यह कारनामा किया. उन्होंने मंगलवार को सेंट्रल पंजाब और साउदर्न पंजाब के बीच खेले गए मैच में यह उपलब्धि हासिल की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अकमल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई भी दी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर. बधाई कामरान अकमल. शानदार उपलब्धि."
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 84 स्टंपिंग के साथ इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा 60 स्टंपिंग के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. दिनेश कार्तिक के खाते में 59 स्टंपिंग हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि 52 स्टंपिंग के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.