टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. अंडर 19 के समय से ही विराट कोहली और केन विलियमसन एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आए हैं. हालांकि मैदान के बाहर दोनों कप्तानों की दोस्ती चर्चा में रहती है. विलियमसन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके अंदर हर वक्त बेहतर करने की ललक है. कुछ दिन पहले कोहली ने विलियमसन की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें शानदार बल्लेबाज बताया था.


विलियमसन ने कहा कि कोहली जो कुछ भी हैं उसके पीछे उनके लिए गए फैसले तथा अपने देश के लिए खेलने के साथ आने वाली परिपक्वता है. विलियम्सन ने कहा कि कोहली अपने रनों की भूख और अच्छा करने की ललक के कारण ही दूसरी टीमों के लिए परेशानी बन गए हैं.


विलियमसन ने बताया है कि 2008 के कोहली और अब के कोहली में अंतर आ चुका है. उन्होंने कहा, "जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आ रहे थे उससे पहले आप कह सकते थे कि यह समय की बात है. इस समय, वह जिस तरह से क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं और बल्लेबाज के तौर पर रिकार्ड तोड़ रहे हैं वो शानदार है. मुझे लगता है कि यह काफी कुछ उनकी परिपक्वता और उनके द्वारा लिए गए कुछ अच्छे फैसलों के कारण हुआ है."


उन्होंने कहा, "हम एक दूसरे के खिलाफ लंबे समय से खेलते आ रहे हैं, लेकिन शायद बीते कुछ वर्षों में हमने खेल को लेकर अपने विचार साझा किए हैं और देखा कि हमारी सोच काफी मिलती है. हां हम खेल को थोड़ा अलग तरीके से खेलते हैं, शारीरिक तौर पर लेकिन मैदान पर हमारा व्यक्तित्व एक जैसा ही है."


बता दें कि फरवरी में ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के दौरान केन विलियमसन और विराट कोहली की बाउंड्री लाइन के बाहर बैठकर बात करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.


जहीर खान 100 साल में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे, लक्ष्मण ने यूं याद की खास उपलब्धि