ICC Cricket World Cup 2019: एम एस धोनी का रन आउट होना ही मैच का टर्निंग प्वाइंट- केन विलियमसन
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया 221 रनों पर सिमट गई.
मैनचेस्टर: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि बुधवार को विश्व कप सेमीफाइनल में मार्टिन गुप्टिल का महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट करना टर्निंग प्वाइंट रहा. धोनी ने 72 गेंद में 50 रन की पारी खेली और विलियमसन ने कहा कि जब वह क्रीज पर थे तो उन्हें पता था कि अंतिम ओवरों में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है.
विलियमसन ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की 18 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि मैच कई तरह से करीबी था. लेकिन वह रन आउट महत्वपूर्ण था. हमने कई बार देखा है कि धोनी ने उस स्थिति से मैच को फिनिश किया है.’’
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘यह मुश्किल पिच थी इसलिए कुछ तय नहीं कहा जा सकता था लेकिन स्वाभाविक है कि किसी भी तरह से धोनी को आउट करना बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन जडेजा की तरह सीधे हिट पर आउट करना मुझे लगता है कि खेल का बड़ा लम्हा रहा.’’
विलियमसन के अनुसार डीप से सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ही इस तरह का रन आउट करने में सक्षम थे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि संभवत: मैदान पर वही (गुप्टिल) था जो इस तरह का रन आउट कर सकता था.’’
विलियमसन ने कहा, ‘‘इसलिए योगदान कई तरह से दिया जा सकता है और हम क्षेत्ररक्षण सूची में देख सकते हैं कि वह काफी ऊपर मौजूद है और उसका मैच का महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट तैयार करना विशेष था.’’ विलियमसन ने रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की जिन्होंने मुश्किल पिच पर उम्दा पारी खेली.
यह भी देखें