Road Safety World Series: कानपुर में खेला जाएगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का ओपनिंग मैच, 10-15 सितंबर तक भिड़ेंगी ये टीमें
Kanpur News: दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में नेट पर पसीना बहा रहे हैं. जिसमें सड़क हादसों से लोगों को सबक लेने के लिए एक मैसेज दिया जाएगा.
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में इन दिनों क्रिकेट के कद्दावर खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है. अपने क्रिकेटिंग कैरियर में शीर्ष पर रहे दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में नेट पर पसीना बहा रहे हैं. क्योंकि क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाले खिलाड़ी दुनिया भर में होने वाले सड़क हादसों से लोगों को सबक लेने का मैसेज देंगे. कानपुर में 10 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 का आगाज हो रहा है और इसके लिए सचिन तेंदुलकर, सनत जयसूर्या, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने, दिलशान, जैकब ओरम, जोंटी रोड्स, शेन वाटसन जैसे दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों को लेकर कानपुर पहुंच चुके हैं.
10 सितंबर से खेले जाएंगे मैच
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच मैच खेले जाएंगे. इन सभी मैच के जरिए लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी. सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लीजेंड्स 10 सितम्बर को शुरुआती मुकाबले में जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से भिड़ेगी. इंडिया लीजेंड्स 14 सितम्बर 2022 को वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 का दूसरा संस्करण 10 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2022 तक कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेला जाएगा. कानपुर टूर्नामेंट के पहले चरण में सात मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स 10 सितम्बर 2022 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरुआती मैच में जोंटी रोड्स के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से मुकाबला करेगी.
टूर्नामेंट का पहला डबल हैडर 11 सितम्बर 2022 को दिखाई देगा.जब ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्ट इंडीज लीजेंड्स दोपहर के मैच में शहादत हुसैन की कमान वाली बांग्लादेश लीजेंड्स से खेलेगी.शेन वॉटसन के नेतृत्व में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियाई टीम शाम को खेले जाने वाले दिन के दूसरे मैच में तिलकरत्ने दिलशान की अगुआई वाली श्रीलंका लीजेंड्स का सामना करेगी. रॉस टेलर के नेतृत्व में डेब्यूटेंट न्यूजीलैंड लीजेंड्स 12 सितम्बर 2022 को टूर्नामेंट में उतरेगी, जहां उसका पहला मैच साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से होगा.इयान बेल की अगुआई में इंग्लैंड लीजेंड्स अगले दिन 13 सितम्बर 2022 को श्रीलंका लीजेंड्स से खेलेंगे.
ये खिलाड़ी रहेंगे शामिल
इंडिया लीजेंड्स में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और कई अन्य सितारें शामिल हैं और वो 14 सितम्बर 2022 को अपना दूसरा मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेगी जबकि न्यूजीलैंड लीजेंड्स 15 सितम्बर 2022 को बांग्लादेश से मुकाबला करेंगे. भारत के मुकाबलों के लिए टिकट की कीमतें 300 रुपये रखी गई है और गैर-भारतीय मैचों के लिए टिकट की कीमतें 150 रुपये से शुरू हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.आरएसडब्लूएस के दूसरे संस्करण ने दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर और मखाया एंटिनी, इंग्लैंड से निक क्रॉम्पटन और मैट प्रायर, श्रीलंका से सनथ जयसूर्या और थिसारा परेरा, वेस्ट इंडीज के ड्वेन स्मिथ और डैरेन पॉवेल, ऑस्ट्रेलिया से ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क और कैमरन व्हाइट और न्यूजीलैंड से शेन बॉन्ड, क्रेग मैकमिलन, काइल मिल्स और जैकब ओरम जैसे सुपर स्टार्स को आकर्षित किया है. जिसके लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतज़ाम किये गए हैं.
आरएसडब्लूएस मुख्य रूप से देश और दुनिया में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए खेला जाता है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक परिवर्तन लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलना है.चूंकि क्रिकेट इस देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है और क्रिकेटरों को लोग भगवान के रूप में देखते हैं, लिहाजा यह लीग सड़कों पर लोगों के व्यवहार के प्रति लोगों के दिमाग को प्रभावित करने और बदलने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्लूएस) को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय से समर्थन प्राप्त है.
इन प्लेटफॉमर्स पर होगा प्रसारण
कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स 18 मैचों का सीधा प्रसारण करेंगे.जबकि यह वूट और जियो पर डिजिटल रूप से स्ट्रीमिंग होगा. सड़क दुर्घटनाओं के दौरान भारत में हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत होती है. दुनिया में मरने वाले हर सौ लोगों में से 30 भारतीय होते हैं.यह और भी चिंताजनक बात है कि विश्व अनुसंधान संस्थान के अनुसार, हर साल सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 22 लाख तक पहुंच जाएगी और इसमें से 50 फीसदी भारतीय होंगे.हमारे देश में सड़क हादसों में हर साल लगभग 1,50,000 लोग अपनी जान गंवाते हैं और 4,50,000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव लड़ सकते हैं 2024 का लोकसभा चुनाव, जानें- किस सीट से है तैयारी?