Exclusive: कोरोना वायरस के बीच दिल्ली में गोल्फ खेलते हुए नज़र आए कपिल देव और मुरली कार्तिक
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और मुरली कार्तिक आज दिल्ली में गोल्फ खेलते नज़र आए. इन दोनों दिग्गजों ने गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा जैसे शीर्ष भारतीय गोल्फर के साथ चैरिटी गोल्फ इवेंट खेला.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और मुरली कार्तिक आज दिल्ली में गोल्फ खेलते नज़र आए. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा जैसे शीर्ष भारतीय गोल्फर के साथ एक चैरिटी इवेंट में हिस्सा लिया. कोविड महामारी के दौरान राहत कार्य के लिये एक करोड़ रूपये जुटाने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया गया था.
इस महामारी के दौरान दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाला यह चैरिटी प्रदर्शनी इवेंट भारत का पहला लाइव खेल टूर्नामेंट था, जिसे देश की शीर्ष गोल्फ संस्थाओं का समर्थन मिला है.
देश के सबसे प्रतिभाशाली गोल्फरों में से एक हैं शुभंकर शर्मा
भारतीय पेशेवर गोल्फर टूर (पीजीटीआई) ने इस चैरिटी इवेंट को समर्थन देने का फैसला किया है, जो देश की मुख्य पेशेवर गोल्फ टूर का संचालन देखती है. आपको बता देते हैं कि शनिवार को इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले गगनजीत भुल्लर नौ बार के एशियाई टूर विजेता हैं. वही शुभंकर शर्मा 2018 के एशियाई टूर विजेता रहे हैं और उन्हें देश के सबसे प्रतिभाशाली गोल्फरों में से एक माना जाता है.
यह भी पढ़ें
ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 4000 रन और 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स
कोरोना काल में सुरेश रैना के साथ बर्फ के पानी में नहाते नज़र आए ऋषभ पंत, देखें वायरल वीडियो