नई दिल्ली: निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग नॉक खेलने के बाद दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलो दिमाग पर छा गए हैं. दिनेश कार्तिक ने इस फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी थी.
अपने इस जश्न से उबरते हुए अब दिनेश कार्तिक आईपीएल सीज़न 11 की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं. गौतम गंभीर की विदाई के बाद कार्तिक को इस सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की टीम ने अपना कप्तान घोषित किया है. लेकिन फिर भी कार्तिक के मन में एक ऐसी इच्छा है जो अधूरी रह गई. कार्तिक ने बताया कि वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहते थे. चेन्नई दिनेश कार्तिक की होम फ्रेंचाइज़ी है.
द हिंदू से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'आइपीएल के पहले सीजन से ही मुझे लगता था कि मैं चेन्नई के लिए खेलूंगा लेकिन 10 साल में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ. चेन्नई के लिए खेलने का मेरा सपना दिन ब दिन और कम होता चला गया. मुझे नहीं पता कि मैं चेन्नई की तरफ से खेल पाउंगा भी या नहीं. मेरा यहां जन्म हुआ और मैं चेन्नई के लिए खेलना पसंद करूंगा.'
हालांकि गौतम गंभीर की गैर-हाज़िरी में अब दिनेश कार्तिक की नज़रें इस सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स से शानदार प्रदर्शन करवाने पर है.
कार्तिक ने कहा, 'इस आइपीएल में मैं कोलकाता टीम का हूं और ये मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. मेरी पूरी कोशिश है कि मैं अपनी इस जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाने की कोशिश करूं. मुझे लगता है कि चेन्नई, बेंगलोर, कोलकाता और मुंबई के क्रिकेट फैंस अपनी टीम के लिए बेहद वफादार हैं. यहीं आइपीएल की खुबसूरती है.'
आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में कार्तिक एक टीम से दूसरी टीम में घूमते रहे हैं. इस सीज़न आईपीएल में कार्तिक अपने छठे फ्रेंचाइज़ी की तरफ से खेलेंगे. गौतम गंभीर को रिलीज़ करने के बाद केकेआर की टीम ने कार्तिक को इस सीज़न 7.4 करोड़ रुपए देकर खरीदा है.
आईपीएल सीज़न 11 में कार्तिक की कप्तानी की पहली परीक्षा 8 अप्रेल को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगी.
दिनेश कार्तिक ने खोला राज़, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की थी इच्छा
ABP News Bureau
Updated at:
23 Mar 2018 01:00 PM (IST)
निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग नॉक खेलने के बाद दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलो दिमाग पर छा गए हैं. दिनेश कार्तिक ने इस फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -