MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ युवा तेज़ गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहली ही मैच में उन्होंने क्विंटन डिकॉक जैसे बड़े बल्लेबाज़ का विकेट चटकाया. आइये जानें कि कौन हैं कार्तिक त्यागी और कैसा रहा अब तक का उनका सफर.


बचपन में पिता के साथ खेती करते थे कार्तिक त्यागी


8 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश के हापुर के एक छोटे से गांव धनौरा में जन्में कार्तिक त्यागी एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लकु रखते हैं. मौजूदा वक्त में अपनी स्पीड से बल्लेबाज़ों को चौंकाने वाले त्यागी बचपन में अपने पिता के साथ खेती करते थे. त्यागी अपने पिता के साथ अनाज की बोरियों को ट्रक्टर और बस पर रखते थे. यहीं से उनके कंधे मज़बूत हुए और आज वह अपनी गेंदबाज़ी से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को चित कर रहे हैं.


गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर है ये गेंदबाज़


गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर कार्तिक त्यागी उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-14, विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16, यूपी अंडर-19 और यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. त्यागी ने यूपी के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू फरवरी, 2018 को किया था. वहीं, उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच रेलवे के खिलाफ अक्टूबर, 2017 में खेला था. लंबे कद के कार्तिक निरंतर 140 की गति से गेंदबाज़ी कर सकते हैं.


अंडर-19 विश्व कप से सुर्खियों में आए त्यागी


गौरतलब है कि कार्तिक त्यागी को पहचान 2020 अंडर-19 विश्व कप से मिली. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से बड़े बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया. इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्यागी ने अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिला दी थी. इस मैच में उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट झटके थे.


2020 अंडर-19 विश्व कप में त्यागी ने छह मैचों में 3.45 इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए थे. वह टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे. यहीं से त्यागी को पहचान मिली और फिर आईपीएल 2020 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा गेंदबाज़ को 1.30 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.