(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: अंडर 19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में इस खिलाड़ी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बांग्लादेश को दी मात
Trending News: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. इस दौरान कौशल तांबे के मारे गए छक्के की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
Trending News In Hindi: आपको साल 2011 में भारत के मुंबई में खेला गया विश्व कप का फाइनल मैच तो याद ही होगा. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के गेंदबाज नुवन कुलसेकरा की गेंद पर पॉवरफुल अंदाज में छक्का मारकर भारत को दूसरी बार विश्वकप का खिताब जिताया था. वैसा ही एक नजारा टीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिला है.
दरअसल भारत (India U19) ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh U19) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जिसके बाद अब भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia U19) से दो-दो हाथ करती दिखाई देगी. इस दौरान एंटीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के कौशल तांबे ने अपने छक्के से मैच को जीता कर काफी सुर्खियां बटोरी.
View this post on Instagram
बता दें कि भारत के कौशल तांबे ने शनिवार को एंटीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के कप्तान रकीबुल हसन की गेंद पर छक्का लगाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की है. जिसका एक वीडियो ICC की ओर से उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों प्रतिक्रियाएं मिल गई हैं. फिलहाल अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला 2 फरवरी को होगा.
बांग्लादेश के साथ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में महज 111 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई. एक वक्त 56 रन तक ही उनके 7 विकेट गिर चुके थे, जैसे-तैसे टीम 100 के पार पहुंची. भारत की ओर रवि कुमार ने सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. रवि को 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया.
Watch: चिम्पैंजी के सिर चढ़ा योगा का खुमार, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
वहीं छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में भारत को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 30.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में बांग्लादेश के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बांग्ला टीम ने भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता था.
Watch: चोट की वजह से काटना पड़ा डॉगी का पैर, शख्स ने किया अडॉप्ट