भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की केरल की रणजी टीम में वापसी हो चुकी है. ऐसे में केरल क्रिकेट टीम कोच टीनू योहानन ने कहा कि टीम में श्रीसंत के चयन के लिए विचार किया जाएगा, बशर्ते कि वह सितंबर में अपने बीसीसीआई के प्रतिबंध के बाद फिटनेस साबित करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्रीसंत इस साल की रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हैं. हम श्रीसंत को फिर से केरल के लिए खेलते देखना चाहते हैं. केरल में हर कोई इसके लिए उत्सुक है.


37 साल के श्रीसंत को बीसीसीआई ने अगस्त 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में उन्हें आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि, बीसीसीआई के लोकपाल डी के जैन ने पिछले साल सजा को घटाकर सात साल कर दिया था.


योहानन ने कहा कि श्रीसंत के पास अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए पर्याप्त समय है. सितंबर में उनका (श्रीसंत का) प्रतिबंध हट जाएगा. अच्छी बात यह है कि उसके तैयार होने का समय है. वह अपने खेल और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है. ऐसे में हमें उनकी शारीरिक फिटनेस और खेल कौशल का आकलन करना होगा.


अगस्त में शुरू होने वाले घरेलू सीजन को कोरोना महामारी के मद्देनजर फिर से शुरू किया जा सकता है. योहानन ने यह भी कहा कि खेल के फिर से शुरू होने के बारे में बहुत अनिश्चितता थी, एक प्रशिक्षण शिविर के लिए इंतजार करना होगा.


योहानन ने यह भी कहा कि श्रीसंत लगातार उनके संपर्क में हैं और अपने खेल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. श्रीसंत लगातार मेरे संपर्क में हैं. वह अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ सात वर्षों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, हमें फिटनेस और कौशल का मूल्यांकन करना होगा. ऐसे में हम केरल की तरफ से उनका स्वागत करते हुए बहुत खुश होंगे.