SA Vs ENG: टेस्ट मैच में टी-20 जैसा नजारा, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने एक ओवर में बनाए 28 रन
रिकॉर्ड बनाते ही केशव महाराज ने दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और जॉर्ज बेली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दोनों टीमों के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से खेला जाएगा.
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनना और टूटना आम बात है लेकिन कभी कभी ऐसा रिकॉर्ड बन जाता है जो फैंस को हैरान कर देता है. ऐसा ही रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बना. मैदान पर अक्सर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने बल्लेबाजी का कमाल भी दिखाया.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में केशव महाराज ने इंग्लैंड के जो रूट 82वें ओवर में 28 रन बना दिए. महाराज ने 3 गेंद पर तीन चौके और फिर दो छक्के लगाए. उन्होंने आखिरी गेंद नहीं खेली जिस पर उन्हें बाइ के चार रन मिले.
भारतीय कप्तान विराट को फैन्स बता रहे 'चीता', जानें क्यों आखिर कहा जा रहा है उन्हें ऐसा
यह रिकॉर्ड बनाते ही केशव महाराज ने दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और जॉर्ज बेली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इसके साथ जो रूट के खिलाफ भी एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया.
हालांकि मैच इंग्लैंड की झोली में गया, इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 11 साल बाद अपने घर में पारी और रन के अंतर से मैच गंवाया. चार मैच की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से खेला जाएगा.
ICC Ranking: कोहली-बुमराह की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा