केविन पीटरसन ने बच्चे का वीडियो किया शेयर, विराट कोहली से कहा 'इसे टीम में ले लो'
एक बच्चे का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंग्लैंड के केविन पीटरसन और माइकल वॉन इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. पीटरसन ने विराट कोहली को इस बच्चे को टीम में लेने की बात कही है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डायपर पहनने वाला एक बच्चा बैटिंग ग्लब्स पहन कर शानदार ड्राइव्स मारता दिखाई दे रहा है. पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली को मजाकिया अंदाज में उस बच्चे को अपनी टीम में शामिल करने को कहा.
View this post on InstagramWHAT?!?!?!?!?! Get him in your squad, @virat.kohli! Can you pick him?!?! ????
केविन पीटरसन ने वीडियो शेयर कर विराट कोहली को टैग किया. उन्होंने वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस बच्चे को अपनी टीम में शामिल कर लो, क्या तुम इसे टीम में शामिल करोगे." इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कमेंट कर पीटरसन का जवाब दिया. कोहली ने कमेंट में लिखा, "ये बच्चा कहां से है, ये सच में अनरियल है."
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा जो अभी डायपर पहनता है, शानदार ड्राइव्स मारता दिख रहा है. इस बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हा.
ये भी पढ़ें
संन्यास के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर एक बार वापसी को तैयार ड्वेन ब्रावो लॉर्ड्स पहुंचे गांगुली: यहीं से किया था डेब्यू, जोश में टी-शर्ट उतार हवा में भी लहराई थी