नई दिल्ली: पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय दर्शकों से अपील कर कहा है कि वो 21 दिनों के लॉकडाउन को जरूर फॉलो करें. कल रात 8 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील कर कहा कि 21 दिनों के लिए भारत बंद होने जा रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को घर पर ही रहना है जिससे इस वायरस को रोका जा सके.


पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि, '' नमस्ते इंडिया, मैंने सुना है कि आपका हाल हमारी तरह ही है. पीएम मोदी ने पूरे देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन कर रखा है. ऐसे में आप सभी से गुजारिश है कि आप इसे फॉलो करें. हमें सभी को मिलकर कोरोना को हराना है. इसलिए आप घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें.''

पीटरसन ने ये ट्वीट हिंदी में किया जहां अंत में उन्होंने अपनी इस हिंदी के लिए अपनी हिंदी टीचर का शुक्रियाअदा किया. उन्होंने श्रीवत्स गोस्वामी को धन्यवाद किया जो भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेटर हैं.

पीएम मोदी ने कल कहा था कि पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने अपने संबोधन में कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है. इस दौरान पीएम जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए कड़े फैसले का एलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान सिर्फ एक और एक काम करें कि बस अपने घर में रहें. किसी सूरत में बाहर न निकलें. देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है.