मैं केविन पीटरसन को अच्छे से संभाल नहीं पाया: एंड्रयू स्ट्रॉस
स्ट्रॉस ने कहा कि मैं केविन पीटरसन के साथ सही से काम नहीं कर सका. एक समय था जब टीम में उनके करीबी लोगों में से कुछ रिटायर हो गए थे या फिर टीम से बाहर हो गए थे.
![मैं केविन पीटरसन को अच्छे से संभाल नहीं पाया: एंड्रयू स्ट्रॉस Kevin Pietersen wanted to be the guy who was slightly separate from the team: Andrew Strauss मैं केविन पीटरसन को अच्छे से संभाल नहीं पाया: एंड्रयू स्ट्रॉस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/05214945/strauss-and-pietersen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि वो अपने साथी खिलाड़ी केविन पीटरसन को सही से संभाल नहीं पाए. स्ट्रॉस ने कहा कि केविन को थोड़ा अकेला छोड़ देना चाहिए था. स्ट्रॉस ने ये भी कहा कि पीटरसन के संबंध अपने साथ खिलाड़ी और दूसरे लोगों के साथ अच्छे नहीं थे.
स्ट्रॉस ने कहा, " मैं केविन पीटरसन के साथ सही से काम नहीं कर सका. एक समय था जब टीम में उनके करीबी लोगों में से कुछ रिटायर हो गए थे या फिर टीम से बाहर हो गए थे. वहां एक मौका था. जरूरी नहीं कि उन्हें अंदर लाया जाए, लेकिन उनके साथ थोड़ा समय बिताया जाए और सुनिश्वित करें कि उनके विचारों को महत्व दिया जाए."
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को लेकर भी स्ट्रॉस और पीटरसन के बीच असहमति थी. स्ट्रॉस ने कहा, " आईपीएल में केपी के साथ मेरी हमेशा सहानुभूति रही. बाद में मुझे समझ में आया कि लीग में सभी बड़े खिलाड़ियों के खेलने की वजह क्या थी क्योंकि इसमें काफी पैसा था."
पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं उस समय केपी से कहा था कि आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हो और इससे बाहर नहीं निकल सकते. आपको इंग्लैंड के लिए जिम्मेदारी निभानी है. लेकिन जब मैंने क्रिकेट निदेशक का पदभार संभाला तो मैंने कैलेंडर को देखा और सोचा कि क्या हम इसमें बदलाव कर सकते हैं ताकि हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकें."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)