Khelo India Youth Games 2021: पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी शामिल हुए.
Khelo India: हरियाणा के पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. साथ ही इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी इस मौके पर उपस्थित रहे. इसके अलावा राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह सहित हरियाणा के अन्य जाने पहचाने चेहरे इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
4,700 एथलीटों में 2,262 लड़कियां
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में 4,700 एथलीट 25 खेलों में 269 गोल्ड, 269 सिल्वर और 358 ब्रॉन्ज के लिए उतरेंगे. इन एथलीटों में 2,262 लड़कियां शामिल हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 13 जून तक चलेगा. इस आयोजन में भारत के 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. यह 5 शहरों (पंचकूला, शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली) में आयोजित किया जाएगा। इन खेलों में कुल 25 खेल होंगे, जिनमें भारत के 5 स्वदेशी खेल - कलारीपयट्टू, थांग-ता, गतका, मल्लखंभा और योगासन शामिल हैं.
इंडिया यूथ गेम्स-2021 का चौथा संस्करण
बताते चलें कि इंडिया यूथ गेम्स-2021 का यह चौथा संस्करण है. इस संस्करण में 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. दरअसल, इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहली बार पांच पारंपरिक खेलों जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन को भी शामिल किया गया है. इससे पहले यह इस आयोजन का हिस्सा नहीं था. यह खेल आयोजन पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होंगे. जबकि ताऊ देवी लाल खेल परिसर पंचकूला इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आयोजन स्थल है.
ये भी पढ़ें-
इस तरह Rashid Khan करते हैं 'स्नेक शॉट' की प्रैक्टिस, सामने आया वीडियो