(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 7 छक्के जड़कर कायरन पोलार्ड ने मचाया हाहाकार, अपने दम पर KKR फ्रेंचाइजी को दिलाई जीत
Kieron Pollard CPL 2024: कायरन पोलार्ड ने एक मुकाबले में विस्फोटक बैटिंग करते हुए 7 छक्के जड़ दिए. उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई.
Kieron Pollard CPL 2024: कायरन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मुकाबले में विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 7 छक्के जड़कर मुश्किल मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिला दी. सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को मैच खेला गया. इस मुकाबले में सेंट लूसिया ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर मैचजीत लिया. इस मुकाबले में पोलार्ड दमदार बैटिंग की वजह से छा गए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो को जीत के लिए 11 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी. पोलार्ड ने चार छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. पोलार्ड की इस पारी में कुल 7 छक्के शामिल रहे. सेंट लूसिया की ओर से 19वां ओवर फोर्डे लेकर आए. उनके ओवर की पहली गेंद डॉट रही. इसके बाद पोलार्ड ने एक छक्का जड़ दिया. इसके बाद तीसरी गेंद भी डॉट रही. लेकिन इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए. उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया.
सेंट लूसिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. इस दौरान रोस्टन चेज ने नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए. चार्ल्स ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं कप्तान डु प्लेसिस ने 34 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवरों में मैच जीत लिया.
टीम के लिए शक्केरे पैरिस ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. इस दौरान एक चौका और छह छक्के लगाए. निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए.
Kieron Pollard is awarded @Dream11 MVP! Well done Polly 🙌🏾 #CPL24 #SLKvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/AASf9KO7mC
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2024
यह भी पढ़ें : AFG vs NZ Greater Noida: मैदान सुखाने के लिए लगाया पंखा, ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की घटिया व्यवस्था पर भड़के फैंस