Exclusive: सिडनी में भारतीय क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी, खेल मंत्री किरन रिजिजू बोले- कार्रवाई होनी चाहिए
सिडनी में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान कुछ दर्शकों द्वारा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के खिलाफ खेल के दौरान स्टैंड से की गई नस्लीय और कथित तौर पर धार्मिक टिप्पणी पर देश के खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कड़ी नाराजगी ज़ाहिर कर कार्रवाई की मांग की है. खेल मंत्री ने इस घटना पर ABP NEWS से EXCLUSIVE बातचीत की.
![Exclusive: सिडनी में भारतीय क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी, खेल मंत्री किरन रिजिजू बोले- कार्रवाई होनी चाहिए Kiran Rijiju speaking on racial remarks on Indian cricketer in Sydney demanded quick action ANN Exclusive: सिडनी में भारतीय क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी, खेल मंत्री किरन रिजिजू बोले- कार्रवाई होनी चाहिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/12014808/kiran.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिडनी में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान कुछ दर्शकों द्वारा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के खिलाफ खेल के दौरान स्टैंड से की गई नस्लीय और कथित तौर पर धार्मिक टिप्पणी पर देश के खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कड़ी नाराजगी ज़ाहिर कर कार्रवाई की मांग की है. खेल मंत्री ने इस घटना पर ABP NEWS से EXCLUSIVE बातचीत की.
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हालांकि, घटना कि रिपोर्ट बीसीसीआई ने उन्हें नहीं दी है. लेकिन ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसपर निश्चित और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाया जा सके. खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ABP News से कहा कि किसी भी खेल में नस्लीय या धार्मिक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इस मामले में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा मामले को उठाने का भी स्वागत किया.
मनोज तिवारी ने की थी ये मांग
विदेशों में मैचों के दौरान शराब पीने कि अनुमति पर पाबंदी की कुछ क्रिकेटरों द्वारा की गई मांग पर खेल मंत्री ने कहा कि ये नीतिगत फैसला है, इसपर चर्चा कर के ही राय बनाई जा सकती है. गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए बतौर बैट्समैन खेल चुके धुरंधर युवा खिलाड़ी मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट कर स्टेडियमों के अंदर शराब पीने की अनुमति पर रोक लगाने की मांग की थी.
सिराज और बुमराह पर की गई टिप्पणी भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक समूह ने नस्लीय टिप्पणियां करते हुए ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’ कहा. इन दर्शकों को बाद में सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) से बाहर कर दिया गया. इसके बाद, सिराज और टीम के उनके सिनियर साथी जसप्रीत बुमराह को शनिवार को भी नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था, जिसकी शिकायत भारतीय टीम प्रबंधन ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी डेविड बून से की थी.ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन का दावा- सिडनी में पहले भी नस्लवाद का सामना कर चुकी है भारतीय टीम
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का कमाल, सचिन-कैलिस और कुक जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)