भारत में खेलों की दोबारा शुरुआत होने में दो से तीन महीने का वक्त और लग सकता है
केंद्रीय खेलमंत्री ने बुधवार को सभी राज्यों के खेलमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की. इस बैठक से यही संकेत मिले हैं कि अभी कम से कम दो महीनों तक खेलों की वापसी नहीं होने जा रही.
कोरोना वायरस की वजह से बीते चार महीनों से भारत में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो रहा है. ऑनलॉक का लगभग डेढ महीना गुजर जाने के बाद भी अब तक सभी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस शुरू नहीं कर पाए हैं. खेलों को पूरी तरह से पटरी पर लाने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा मामलों एवं खेल विभाग के प्रभारी मंत्रियों के साथ बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की. बैठक से संकेत मिले हैं कि खेलों की शुरुआत होने में अभी कम से कम दो या तीन महीने और लग सकते हैं.
बैठक का मकसद देशभर के नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के साथ जमीनी स्तर के खेल विकास के लिए रोडमैप तैयार करना था. रिजिजू ने कहा,
उन्होंने आगे कहा,
दो-तीन महीने बाद खेले जा सकते हैं टूर्नामेंट
राज्यों में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की संभावना की समीक्षा करते हुए, रिजिजू ने कहा,
केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा,