KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बोले- कोलकाता ने हमें एकतरफा हराया
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी सोच को सलाम. आप जब 190 (95) रनों का पीछा करते हो तो आपको अच्छी शुरूआत करनी होती है. पावर प्ले में दो विकेट गंवाने के बाद दूसरों पर काफी दबाव आ जाता है.
KKR vs DC: आईपीएल 2020 के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में दिल्ली की यह चौथी हार है. हालांकि, इसके बावजूद वो प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. केकेआर के खिलाफ मिली इस हार से दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश हैं.
मैच के बाद अय्यर ने कहा, "शुरुआत को देखते हैं तो, हमें उनपर दबाव बनाना चाहिए था और विकेट लेने चाहिए थे. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, खासकर नारेन ने जिस तरह से हमारे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए, वो शानदार था. हमें अपने प्लान को बेहतर तरीके से लागू करना था. मुझे लगता है कि उन्होंने गेंदबाज चुन लिए थे. उनका शॉट सेलेक्शन शानदार था. उन्होंन हमें हर विभाग में बाहर कर दिया था."
दिल्ली के कप्तान ने आगे कहा, "उनकी सोच को सलाम. आप जब 190 (95) रनों का पीछा करते हो तो आपको अच्छी शुरूआत करनी होती है. पावर प्ले में दो विकेट गंवाने के बाद दूसरों पर काफी दबाव आ जाता है."
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था. हालांकि, शुरुआत में उनका यह फैसला सही लग रहा था, क्योंकि केकेआर ने एक समय सात ओवर के अंदर सिर्फ 42 रनों पर अपनी तीन विकेट गवां दिए थे. लेकिन इसके बाद सुनील नारेन और नितीश राणा ने दिल्ली को मैच से दूर कर दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की. नारेन ने 32 गेंदो में ताबड़तोड़ 64 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले. वहीं राणा ने 53 गेंदो में 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया.
वहीं गेंदबाज़ी में कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में वह पांच विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर पांच विकेट झटके.