KKR vs DC: आईपीएल 2020 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 195 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता के लिए सुनील नारेन ने 32 गेंदो में 64 और नितीश राणा ने 53 गेंदो में 81 रनों की पारी खेली. वहीं दिल्ली के लिए रबाडा, स्टोइनिस और नॉर्टजे ने दो-दो विकेट लिए.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में 11 रनों के स्कोर पर शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल 09 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद छठे ओवर में 35 रनों के स्कोर पर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए राहुल त्रिपाठी भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए.


दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान इयोन मोर्गेन ने दिनेश कार्तिक को चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. लेकिन कार्तिक का बल्ला आज भी खामोश रहा और वह सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


42 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद मोर्गेन ने सुनील नारेन को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. यहां से मैच का रुख ही पलट गया. नारेन ने राणा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की. नारेन ने 32 गेंदो में ताबड़तोड़ 64 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले. वहीं राणा ने 53 गेंदो में 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. अंत में कप्तान मोर्गेन ने 9 गेंदो में 17 रन बनाकर टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया. उन्होंने दो चौके और एक छ्क्का लगाया.


वहीं दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस कगीसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके.