KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके पांच विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर पांच विकेट झटके.
KKR vs DC: आईपीएल 2020 के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में केकेआर की यब छठी जीत है. हालांकिस इसके बावजूद वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर ही रहेगी. कोलकाता के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर पांच विकेट झटके. आईपीएल में वह पांच विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज़ बन गए हैं.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में 11 रनों के स्कोर पर शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल 09 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद छठे ओवर में 35 रनों के स्कोर पर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए राहुल त्रिपाठी भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए.
दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान इयोन मोर्गेन ने दिनेश कार्तिक को चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. लेकिन कार्तिक का बल्ला आज भी खामोश रहा और वह सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
42 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद मोर्गेन ने सुनील नारेन को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. यहां से मैच का रुख ही पलट गया. नारेन ने राणा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की. नारेन ने 32 गेंदो में ताबड़तोड़ 64 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले. वहीं राणा ने 53 गेंदो में 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. अंत में कप्तान मोर्गेन ने 9 गेंदो में 17 रन बनाकर टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया. उन्होंने दो चौके और एक छ्क्का लगाया.
वहीं दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस कगीसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके.
इसके बाद कोलकाता से मिले 195 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद तीसरे ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए. धवन को भी कमिंस ने ही पवेलियन भेजा.
13 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने 63 रनों की साझेदारी की. हालांकि, ये दोनों तेज़ी के साथ रन बनाने में फेल रहे. पंत 33 गेंदो में 27 रन बनाकर आउट हुए. पंत के आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर भी पांच गेंदो में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अकेले पूरी दिल्ली टीम को धराशायी कर दिया. वरुण ने पहले दो गेंदो में हेटमायर और अय्यर को पवेलियन भेजा. इसके बाद स्टोइनिस (06) और अक्षर पटेल (09) भी वरुण का शिकार बने. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी.
कोलकाता के लिए गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में वह पांच विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा पैट कमिंस ने भी चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए.