KKR vs MI: अबु धाबी में खेले जा रहे पहले आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने हल्ला बोल दिया. रोहित ने 39 गेंदो में चार छक्कों की मदद से आईपीएल 2020 की अपनी पहली फिफ्टी लगाई. हालांकि, इसके साथ ही वह आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए.


रोहित से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 829 रन बनाए हैं. लेकिन अब हिटमैन ने उनको काफी पीछे छोड़ दिया है.


खबर लिखे जाने तक रोहित 30 गेंदो में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और चार छक्के निकले हैं. मैच की शुरुआत से पहले कोलकाता के खिलाफ रोहित के 824 रन थे. आईपीएल में रोहित अब तक कोलकाता के खिलाफ एक शतक और छह अर्धशतक लगा चुके हैं.