KKR vs MI: आईपीएल 2020 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदो में 80 रनों की पारी खेली. इस सीजन में रोहित का यह पहला अर्धशतक है. अपनी इस पारी में रोहित ने तीन चौके और छह छक्के लगाए. इसके साथ ही रोहित के नाम आईपीएल में अब 200 छक्के हो गए.


इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित के नाम आईपीएल में 194 छक्के थे. ऐसे में छठा छक्के लगाते ही रोहित ने अब आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए. रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं. रोहित से पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी ये कारनामा कर चुके हैं.


आईपीएल में क्रिस गेल ने अब तक 125 मैच में 151 की स्ट्राइक रेट के साथ 4484 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 326 छक्के निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद एबी डिविलियर्स के नाम आईपीएल में 155 मैच में 40.5 की एवरेज के साथ 4446 रन हैं. एबी के नाम लीग में 214 छक्के हैं. वहीं एमएस धोनी ने आईपीएल के 192 मैचों में 42 की औसत से 4461 रन बनाए हैं. आईपीएल में धोनी के नाम 212 छक्के हैं.