नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स का बल्ला खूब बोला. उन्होंने अपनी तेज़ तर्रार 73 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी का स्कोर 194 रनों तक पहुंचा दिया. इस पहाड़ जैसे स्कोर के आगे केकेआर की टीम ने हथियार डाल दिए और उसे 82 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे. अपनी इस तूफानी पारी के बाद उन्होंने कहा कि वह इससे खुश और हैरान हैं. डिविलियर्स को उनकी इस लाजवाब पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं. पिछले मैच में मैं खाता भी नहीं खोल पाया था. मैं खुश हूं कि मैं अपना योगदान दे सका. ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने आप से ही हैरान हूं."
उन्होंने कहा, "हम 140-160 के स्कोर के आसपास जा रहे थे. मैंने सोचा 160-165 का स्कोर अच्छा रहेगा, लेकिन मैं हैरान था कि हम 195 तक पहुंच गए. मैं काफी मेहनत कर रहा हूं, ताकि मैं तैयार रह सकूं. मैं वहां सर्वश्रेष्ठ रहना चाहता हूं."
बैंगलोर की गेंदबाज़ी भी रही शानदार
आपको बता दें कि बल्लेबाज़ी के अलावा बैंगलोर की गेंदबाजी भी दमदार रही. क्रिस मॉरिस और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए. नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और इसुरु उडाना को 1-1 सफलता मिली. खास बात ये रही कि आरसीबी के हर गेंदबाज़ को विकेट मिला.