KKR vs RCB: मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इस सीज़न में आज दूसरी बार आमने-सामने होंगी.
![KKR vs RCB: मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें KKR vs RCB: All eyes will be on the performance of these players in the match KKR vs RCB: मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/21225219/WhatsApp-Image-2020-09-21-at-21.31.06.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs RCB: आईपीएल 2020 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो बैंगलोर ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में कोलकाता इस मैच में पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी. आइये जानें कि इस मैच में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं.
1- दिनेश कार्तिक
इयोन मोर्गेन ने पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को पिछले मैच में छह नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा था. जहां उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. आज भी कार्तिक केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. ऐसे में सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी.
2- विराट कोहली
इस सीज़न के पहले तीन मैचों में सिर्फ 18 रन बनाने वाले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 9 मैचों में के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. कोहली के बल्ले से अब तक 57.83 की औसत से 347 रन निकले हैं. केकेआर के खिलाफ आज भी वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.
3- इयोन मोर्गेन
कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान इयोन मोर्गेन को नीलामी में काफी मोटी रकम में खरीदा गया था. लेकिन मोर्गेन अब तक टीम के लिए कोई मैच विनिंग पारी नहीं खेल सके हैं. खुद कप्तान बनने के बाद से वह चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. ऐसे में आज आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले में वह एक बड़ी पारी ज़रूर खेलना चाहेंगे.
4- एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स इस सीज़न में अलग ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इस सीज़न में केकेआर के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदो में नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया था. एबी इस सीज़न के 9 मैचों में अब तक 57.00 की औसत और 190.00 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बना चुके हैं.
5- शुभमन गिल
केकेआर के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल अब टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं. इस सीज़न में वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उनके बल्ले से टूर्नामेंट के 9 मैचों में 38.88 की औसत से 311 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 29 चौके और पांच छक्के जड़े हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)