KKR vs RCB: बैंगलोर की घातक गेंदबाज़ी के सामने सिर्फ 84 रन ही बना सकी कोलकाता नाइट राइडर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में दो मेडन के साथ सिर्फ आठ रन देकर तीन विकेट झटके.
KKR vs RCB: आईपीएल 2020 के 39वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की घातक गेंदबाज़ी के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 84 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में दो मेडन के साथ सिर्फ आठ रन देकर तीन विकेट झटके.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में केकेआर ने पहले सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी का विकेट खोया. इसकी अगली ही गेंद पर नितीश राणा भी बिना खाता खोले ही बोल्ट आउट हो गए. इन दोनों को तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद तीसरे ओवर में नवदीप सैनी की गेंद पर शुभमन गिल भी सिर्फ एक रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस तरह केकेआर ने सिर्फ तीन रनों पर ही अपने तीन विकेट गवां दिए. चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए टॉम बैंटन ने एक चौका और एक छक्का लगाया. लेकिन वह भी सिर्फ 10 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए.
14 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गेन ने संभल कर खेलना शुरू किया. लेकिन कार्तिक 32 रनों के स्कोर पर सिर्फ चार रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यूल आउट हो गए. कार्तिक के आउट होने के बाद कमिंस भी सिर्फ चार रन ही बना सके.
कप्तान इयोन मोर्गेन ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. अंत में लॉकी फर्ग्यूसन और कुलदीप यादव ने टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचाया. फर्ग्यूसन ने 16 गेंदो में नाबाद 19 रन बनाए. वहीं कुलदीप ने 19 गेंदो में 12 रन बनाए.
आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में दो मेडन के साथ सिर्फ आठ रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं नवदीप सैनी और वाशिंग्टन सुंदर को एक-एक सफलता मिली.