KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 192 रनों का लक्ष्य, मोर्गन ने खेली तूफानी पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने 35 गेंदो में नाबाद 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए.
![KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 192 रनों का लक्ष्य, मोर्गन ने खेली तूफानी पारी KKR vs RR: Kolkata gave Rajasthan a target of 192 runs, Morgan played a stormy innings KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 192 रनों का लक्ष्य, मोर्गन ने खेली तूफानी पारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/02024652/WhatsApp-Image-2020-11-01-at-21.08.42.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs RR: आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 191 रनों का लक्ष्य दिया है. कोलकाता के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने 35 गेंदो में नाबाद 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल तेवतिया ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट झटके.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज़ नितीश राणा पहले ही ओवर में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने 72 रनों की साझेदारी की. गिल 24 गेंदो में 36 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए.
गिल के आउट होते ही कोलकाता ने जल्दी जल्दी तीन विकेट को दिए. इस दौरान सुनील नारेन शून्य पर पवेलियन लौटे. वहीं त्रिपाठी 24 गेंदो में 39 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर अपने बल्ले से सभी को निराश किया. वह भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.
99 रनों पर पांच विकेट गिर जाने के बाद इयोन मोर्गन ने राजस्थान के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. उन्होंने 35 गेंदो में नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 11 गेंदो में ताबड़तोड़ 25 रन बनाए. रसेल ने एक चौका और तीन छक्के लगाए. अंत में कमिंस ने भी 11 गेंदो में 15 रनों की उपयोगी पारी खेली.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल तेवतिया ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा कार्तिक त्यागी ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)