KKR vs RR IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की बड़ी हार, कोलकाता नाइटराइडर्स ने 37 रनों से मात दी

आईपीएल 2020 का 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से मात दी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. राजस्थान के बल्लेबाज टॉम करन 54 रन बनाकर नाबाद रहे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 30 Sep 2020 11:28 PM
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 72 रन चाहिए. टीम के आठ विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर टॉम करन और जयदेव उनादकट डटे हुए हैं.
राजस्थान रॉयल्स को 37 गेंदों में 94 रन चाहिए. टीम के सात विकेट गिर चुके है. क्रीज पर टॉम करन और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी मौजूद हैं.
राजस्थान रॉयल्स को 42 गेंदों में जीत के लिए 98 रन चाहिए. टीम के छह विकेट गिर चुके हैं. 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर-77/6
राजस्थान रॉयल्स को छठा झटका राहुल तेवतिया के रूप में लगा है. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल बोल्ड हो गए. 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर-67/6
10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर 61 रनों का स्कोर बनाया है. क्रीज पर राहुत तेवतिया और टाम करन की जोड़ी है.
राजस्थान को अब इस मैच में कोई चमत्कार ही जीत दिला सकती है. कमलेश नागरकोटी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके. 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर-43/5
राजस्थान रॉयल्स के तीनों प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन आउट होकर पैवेलियन लौट चुके हैं. 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर-41/3
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. संजू सैमसन सिर्फ 8 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर आउट हो गए.
चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर है एक विकेट खोकर 30 रन. बटलर 15 और सैमसन आठ रन बनाकर खेल रहे हैं.
शिवम मावी ने कोलकाता की ओर से तीसरा ओवर डाला. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए. तीन ओवर बाद कोलकाता का स्कोर-21/1
राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ओवर में बड़ा झटका लगा है. कप्तान स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. दो ओवर बाद राजस्थान का स्कोर-15/1
राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ओपनिंग के लिए उतरे हैं. पहले ओवर में सुनील नारायण की गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने छह विकेट खोकर 174 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता की टीम ने छह विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं. मैच का आखिरी ओवर टॉम करन डाल रहे हैं.
तेज गेंदबाज टॉम करन ने कोलकाता नाइटराइडर्स को छठा झटका दिया. करन ने पैट कमिंस को 12 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. 18 ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर-149/6
15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट खोकर 120 रन बना चुकी है. इयॉन मोर्गन दो जबकि पैट कमिंस एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता को 5वां झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा है. तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की गेंद पर रसेल 24 रन बनाकर आउट हो गए.
जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की है. उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ चार रन देकर दो विकेट झटके. कोलकाता का स्कोर 14 ओवर बाद-108/4
पिछले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए दिनेश कार्तिक इस मैच में भी नहीं चले. वह सिर्फ एक रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे.
13 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर-106/3. श्रेयस गोपाल के ओवर में आंद्रे रसेल ने शानदार दो छक्के जड़े
12 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. कोलकाता ने तीन विकेट खोकर 90 रन बना चुकी है. कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल खेल रहे हैं.
11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट खोकर 89 रन है. जोफ्रा आर्चर ने शुभमन गिल को आउट किया. गिल 47 रन बनाकर आउट हुए
नीतीश राणा और गिल के बीच अब तक 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर-76/1
आठ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट खोकर 66 रन. गिल 30 और राणा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट खोकर 52 रन हैं. गिल 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पॉवरप्ले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं. क्रीज पर शुभमन गिल और नीतीश राणा की जोड़ी मौजूद है.
5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट खोकर 36 रन. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने नीतीश राणा उतरे हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स को पहला झटका सुनील नायारण के रूप में लगा है. जयदेव उनादकट ने उन्हें 15 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
दूसरे ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता ने बिना विकेट खोए 10 रन बनाए हैं. तीसरा ओवर जयदेव उनादकट डाल रहे हैं.
राजस्थान की ओर पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने डाला. क्रीज पर गिल और नारायण की जोड़ी मैदान पर हैं. पहले ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर ने बिना विकेट खोए एक रन बनाए.
टॉस के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खुश हैं. मैदान अबु धाबी जैसा लग रहा है, लेकिन यह काफी अलग है. हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं.
टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. शारजांह की तुलना में यहां बाउंड्री काफी बड़ी है. हम एक अलग मैदान पर खेलने के लिए उत्साहित हैं. सभी खिलाड़ी तैयार हैं और हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है. हेड टू हेड में भी यह दोनों टीमें बराबरी पर हैं. इस लीग में दोनों टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को 10-10 मैचों में जीत मिली है. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, सुनील नारायण, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयॉन मार्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथत्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट
राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला बस कुछ ही देर में शुरू होगा. टॉस की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
आईपीएल 2020 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कुछ ही देर में टॉस होने वाला है.

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 37 रनों से मात दी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने छह विकेट खोकर 174 रन बनाए. कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने 47, इयॉन मोर्गन ने नाबाद 34 और आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाए. वहीं राजस्थान की ओर जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. टॉम करन ने 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. उनका अलावा राजस्थान का कोई और बल्लेबाज नहीं चल सका. कोलकाता की ओर से कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं पैट कमिंस, सुनील नारायण और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला. राजस्थान की यह तीन मैचों में पहली हार है जबकि कोलकाता ने इस सीजन में अपना दूसरा मैच जीता है.


कोलकाता नाइटराडइर्स की प्लेइंग इलेवन


शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयॉन मोर्गन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, शिवम मावी और पैट कमिन्स.


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन


स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथत्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.