KKR vs RR: आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में राजस्थान की टीम बिना किसी बदलाव के उतर रही है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. बिग मैन आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई है. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है.


टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ऐसा लगता है कि ओस आ रही है और यह बड़ा कारण है. हमने टूर्नामेंट के अधिकांश हिस्से को अच्छी तरह से गेंदबाजी की है और उम्मीद है कि हम आज रात अच्छी तरह से खेलेंगे. जिन खेलों में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, हमारे वरिष्ठ बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और सौभाग्य से स्टोक्स और सैमसन अच्छे प्रदर्शन में हैं. हम आज सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.


वहीं टॉस के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. यह वापस पकड़ने के लिए एक रात नहीं है और इसके लिए हमें नेट रन रेट में सुधार करने की आवश्यकता है. वह (आंद्रे रसेल) टीम में वापस आ गया है और उसका वापस आना बहुत अच्छा है. हमने आज टीम में तीन बदलाव किए हैं.


कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नारेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.


राजस्थान रॉयल्स- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और कार्तिक त्यागी.