KKR vs RR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडेक्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम में कई बदलाव कर सकती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी.
![KKR vs RR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडेक्शन KKR vs RR: This could be the playing eleven of Kolkata and Rajasthan, know pitch report and match prediction KKR vs RR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/01065204/kkr-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs RR: सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि, जीत के साथ साथ उन्हें नेट रन रेट पर भी ध्यान रखना होगा.
दिल्ली और आरसीबी की हार से आईपीएल 2020 अब रोमांच के चरम पर पहुंच गया है. इस सीज़न में अब तक 52 मैच खेले जा चुके हैं और अभी तक प्ले ऑफ के लिए सिर्फ एक टीम (मुंबई इंडियंस) ने ही क्वालीफाई किया है. आईपीएल के इतिहास में अब तक ऐसा पहली बार हुआ है.
कोलकाता को उसके पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ इस मैच में वो अपनी टीम में कई बदलाव कर सकती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था. ऐसे में वो बिना किसी बदलाव के केकेआर का सामना कर सकती है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रहने वाली है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला ले सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर आ रही है.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नारेन, रिंकू सिंह, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन और कार्तिक त्यागी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)