KKR vs SRH: कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर केकेआर को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. आईपीएल 2018 में दोनों टीम पहली बार एक दूसरे से भिड़ रही है.
IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. आईपीएल 2018 में दोनों टीम पहली बार एक दूसरे से भिड़ रही है.
पिछले मैच के हार को भुलाकर केकेआर की टीम अपने घर में एक बार फिर जीत के लय को पाना चाहेगी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी.
सीजन-11 में केकेआर की टीम अबतक दो मैच खेल चुकी है जिसमें उसे एक में जीत जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे मुकाबले में कप्तान कार्तिक की सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी की होगी जिन्होंने पिछले दो मैचों में जमकर रन लुटाए हैं. वहीं बल्लेबाजी में टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है.
मुंबई के खिलाफ सानराइजर्स की सबसे बड़ी कमी मिडिल ऑर्डर के रुप में निकलर आई है. सनराइजर्स की टीम मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर तीसरे मुकाबले में मैदान पर उतरना चाहेगी.
सनराइजर्स के लिए शिखर धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
बदलाव -
कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम में आज तीन बदलाव किए हैं. शुभमन गिल और शिवम मावी आईपीएल में डेब्यू करेंगे. वहीं विनय कुमार की जगह तेज गेंदबाज मिचेल जॉनस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. जबकि सनराइजर्स की टीम में संदीप शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है.
टीम -
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, शुभमन गिल, शिवम मावी, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा,, मिचेल जॉनसन,
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, बेन स्टान्लाके.