'बेबी बॉय' या 'बेबी गर्ल', पापा बन गए केएल राहुल; IPL 2025 के दौरान सुनाई खुशखबरी
KL Rahul Becomes Father: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल पिता बन गए हैं. उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. इसी कारण केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच नहीं खेल रहे हैं.

KL Rahul Athiya Shetty Daughter: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी वाइफ आथिया शेट्टी के घर नन्ही बच्ची ने जन्म लिया है. राहुल और आथिया ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पहली बार माता-पिता बनने की जानकारी दी है. बता दें कि राहुल इसी कारण दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच खेलने नहीं आए हैं. इस कपल ने पिछले वर्ष नवंबर में जानकारी दी थी कि आथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं. जबसे भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर दुबई से लौटी, तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि राहुल, IPL के शुरुआती मुकाबलों को मिस कर सकते हैं.
कमेन्ट सेक्शन में उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया है. बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हार्ट इमोजी शेयर करके उन्हें इस खुशखबरी पर बधाई दी है। कियारा आडवानी, अर्जुन कपूर और मृणाल ठाकुर भी उन्हें बधाई देने वाले लोगों में शामिल हैं.
आपको याद दिला दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में शादी रचाई थी. उनकी शादी आथिया शेट्टी के पिता यानी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई थी. उनके शादी समारोह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
View this post on Instagram
कुछ दिन पूर्ण केएल राहुल को LSG के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन करते देखा गया था. वहीं टॉस के समय भी अक्षर पटेल ने राहुल की गैरमौजूदगी के संबंध में कुछ नहीं कहा था. इस विषय पर बाद में पुष्टि की गई कि राहुल को दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने उन्हें लखनऊ के खिलाफ मैच मिस करने के लिए स्पेशल परमिशन दी है. केएल राहुल रविवार को जल्दी में मुंबई लौटे थे. अब उम्मीद की जा रही है कि राहुल 30 मार्च को दिल्ली के कैम्प को जॉइन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
चेहरे पर मुस्कान और खड़े होकर बजाई ताली, देखें मिचेल मार्श के छक्कों पर कैसा रहा LSG मालिक का रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
