वीरू और युवी के छह छक्कों वाली पारी को पीछे छोड़ राहुल ने बनाया बड़ा RECORD
युवराज के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन गौतम गंभीर ने भी साल 2007 में वर्ल्ड टी20 के दौरान ही बनाए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरहाणे के बाद 58 रनों के साथ सिक्सर किंग युवराज सिंह का नंबर आता है. युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर वर्ल्ड टी20 में अपनी छह छक्कों वाली पारी में बनाया था.
इस लिस्ट में चौथा नंबर है अजिंक्ये रहाणे का, रहाणे ने साल 2011 में मैनचेस्टर के मैदान पर 61 रनों की पारी खेली थी.
राहुल और वीरू के बाद इस लिस्ट में कप्तान विराट कोहली हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2014 में 66 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में भारत के लिए पहले सबसे बड़ा स्कोर वीरेंद्र सहवाग ने बनाया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में वर्ल्ड टी20 के दौरान 68 रन बनाए थे. जिसे पार कर आज केएल राहुल सबसे आगे निकल गए हैं.
राहुल ने आज इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपनी अर्धशतक पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए इसके साथ ही उन्होंने आज वीरेंद्र सहगाग के एक रिकॉर्ड को तोड़ लिस्ट में खुद को टॉप कर लिया.
केएल राहुल के विस्फोटक अर्धशतक के साथ जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -