IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. लगातार पांच मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार पांच मैच जीतकर टूर्नामेंट को दिलचस्प बना दिया है. एक समय प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर पहुंच चुकी पंजाब अब चौथे नंबर पर है. अब उसे प्ले ऑफ में जाने के लिए अपने बाकी दो मैच और जीतने हैं. पंजाब की इस तरह वापसी से बाकी टीमों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.


खास बात यह है कि आईपीएल 2020 में अब तक 50 मैच खेले जा चुके हैं और सिर्फ एक टीम ने अभी तक प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में टूर्नामेंट का रोमांचित होना स्वाभाविक है. 12-12 मैचों में 14-14 अंको के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं पंजाब चौथे और केकेआर पांचवें नंबर पर है.


इसके अलावा 12 मैचों में पांच मैच जीतकर 10 अंको के साथ सनराइजर्स हैदराबाद छठे और 12 ही मैचों में पांच मैच जीतकर 10 अंको के साथ राजस्थान रॉयल्स सातवें नंबर पर है. वहीं आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ में न पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंको के साथ आठवें स्थान पर है.


केएल राहुल के पास है ऑरेंज कैप


आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बनाए हैं. राहुल के नाम टूर्नामेंट के 12 मैचों में 59.50 की औसत और 132.22 के स्ट्राइक रेट से 595 रन हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. धवन के नाम जहां 12 मैचों में 52.33 की औसत से 471 रन हैं. वहीं वॉर्नर ने 12 मैचों में 39.64 की औसत से 436 रन बनाए हैं.


कगीसो रबाडा के नाम है पर्पल कैप


पर्पल कैप के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. शमी के नाम जहां 12 मैचों में 20 विकेट हैं. वहीं रबाडा ने 12 मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के नाम भी 12 मैचों में 20 विकेट हैं.