India vs Australia 1st Test: यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में इतिहास रच दिया. राहुल और यशस्वी के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतकीय साझेदारी हुई. 2004 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी निभाई है. राहुल और यशस्वी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक भी जड़ा. इन दोनों ने टीम इंडिया के स्कोर 150 रनों के करीब पहुंचा दिया.


दरअसल 2004 के बाद अभी तक भारतीय ओपनर्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी नहीं बना पाए थे. लेकिन यशस्वी और राहुल ने यह कमाल कर दिखाया. लिहाजा 20 सालों के बाद यह रिकॉर्ड बना है. इन दोनों ने टीम इंडिया के स्कोर को 150 रनों तक पहुंचा दिया. भारत ने खबर लिखने तक पहली पारी में 51 ओवरों में 150 रन बनाए. यशस्वी ने 79 रन बना लिए थे. राहुल ने 57 रन बना लिए थे.


राहुल और यशस्वी के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड -


यशस्वी और राहुल के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है. यशस्वी-राहुल ऑस्ट्रेलिया में बतौर ओपनर्स सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाली जोड़ी बन गई है. इन दोनों ने खबर लिखने तक 51 ओवर खेल लिए थे. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त भी हासिल कर ली. 


टीम इंडिया ने बॉलिंग में भी दिखाया दम -


टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की. भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 104 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए.


 










यह भी पढ़ें : 'इतनी जल्दी तो मेरी वाइफ का मूड...', इरफान पठान ने पर्थ की पिच पर ही दिलचस्प प्रतिक्रिया