नई दिल्ली: टीम इंडिया के पिछले कुछ लिमिटेड ओवर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई थी. एमएस धोनी के ब्रेक के साथ रिषभ पंत के पास ये जिम्मेदारी थी लेकिन केएल राहुल के पास मौका आते ही उन्होंने इसे लपक लिया. राहुल ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की. वहीं न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान भी वो लगातार छाए रहे. हालांकि राहुल ने कहा कि धोनी के जरिए विकेटकीपिंग के स्टैंडर्ड को बढ़ाए जाने के बाद विकेट के पीछे कीपिंग करना काफी मुश्किल है और उनकी जगह भरना नामुमकिन है.


राहुल ने कहा कि, जो लोग क्रिकेट को फॉलो करते हैं उन्हें पता है कि मैं ज्यादा दिनों तक विकेटकीपिंग से दूर नहीं रहता क्योंकि आईपीएल और फिर कर्नाटक के लिए मैं कीपिंग करता हैं. मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो जब भी अगर टीम को मेरी जरूरत होगी तो मैं तैयार रहूंगा.


राहुल ने आगे कहा कि वो जब विकेट की पीछे रहते हैं तो दर्शकों का दबाव उनपर काफी होता है क्योंकि धोनी ऐसी चीज करके गए है जिसे देखने की दर्शकों को आदत हो गई है. ऐसे में विकेटकीपर के रूप में लोग धोनी के अलावा किसी और को नहीं देख सकते.


बता दें कि केएल राहुल ने अपने क्रिकेट किट से जुड़े सामान को नीलाम करके 8 लाख रुपये जुटाएं हैं. राहुल ने यह पैसे बच्चों की मदद के लिए काम करने वाले संस्था अवेयर फाउंडेशन को देने का एलान किया है. राहुल ने जिस बल्ले को नीलाम किया वह पिछले साल वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया गया था.