जानिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड' (MCG) के बारे में
मेलबर्न क्रिकेट मैदान 1956 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का मुख्य केन्द्र और 2006 के राष्ट्रमंडल खेल का भी मुख्य मैदान रहा है. इस मैदान पर क्रिकेट से लेकर फुटबॉल और दूसरे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स भी खेले जाते हैं.
![जानिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड' (MCG) के बारे में Know about worlds largest cricket stadium MCG? जानिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड' (MCG) के बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/20183147/mcg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की अगर बात करें तो दिमाग में सिर्फ एक नाम आता है और वो है ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG). 100 सालों के दौरान इस मैदान पर क्रिकेट और फुटबॉल के ना जानें कितने मैच अब तक हो चुके हैं तो वहीं इस मैदान पर दूसरे स्पोर्ट्स इवेंट्स का भी आयोजन होता है. साल 1956 में ये मैदान ओलंपिक खेलों के लिए जाना गया था. तो वहीं साल 1853 में पहली बार इस मैदान की स्थापना हुई थी.
MCG मैदान सीबीडी शहर के पूर्व में स्थित है और इस जगह पब्लिक आसानी से पैदल या गाड़ी के साथ पहुंच सकती है. ये स्टेडियम बिजनेस लोगों के लिए भी काफी कारगार है क्योंकि काम खत्म करने के बाद कोई भी यहां इंटरनेशनल डे नाइट मैच देखने आ सकता है. बता दें कि ये मैदान 172.9 मीटर लंबा और 147.8 मीटर चौड़ा है.
पिछले कुछ सालों की अगर बात करें तो 1980 और 1990 में इस स्टेडियम में लोगों के लिए 125,000 सीटें थी लेकिन बाद में समय के साथ ये कम होती गईं जहां अब ये 97,000 पर आकर रूक गई है.
इस स्टेडियम में कुल तीन स्टैंड हैं जिसमें साउथर्न एंड जिसे 1992 में बनाया गया था. इस स्टैंड में कुल 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीं पोन्सफोर्ड स्टैंड, ओलंपिक स्टैंड और मेंबर्स रिसर्व पर भी काफी लोग बैठ सकते हैं. इस स्टैंड में एक स्पोर्ट की गैलरी, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड, कॉरपोरेट और मीडिया की सुविधा है.
1980 और 1990 में इस मैदान के पिच को लेकर भी विवाद हो चुका है जहां टीमें और खिलाड़ी अक्सर पिच क्यूरेटर को लो बाउंस वाली पिच के लिए डांट लगाते थे तो वहीं भिड़ भी जाते थे. इसका सबसे बेस्ट उदाहरण 1982-83 भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच है. ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड के बीच 1987-88 का टेस्ट मैच और 1992 वर्ल्ड कप फाइनल जो पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)