इस साल एक भी नहीं, लेकिन जानिए विराट कोहली ने किस साल सबसे ज्यादा शतक लगाए
साल 2008 में डेब्यू करने के बाद यह पहला मौका है, जब एक साल में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बना पाए.इस साल विराट कोहली ने कुल नौ वनडे खेले, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए. इनमें से चार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया.
Aus v Ind: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 63 रनों की पारी खेली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही ये वनडे सीरीज इस साल की आखिरी वनडे सीरीज है. इस सीरीज के पहले वनडे में विराट ने 21 रन, दूसरे वनडे में 89 रन और तीसरे वनडे में 63 रन बनाए.
साल 2008 में डेब्यू करने के बाद यह पहला मौका है, जब एक साल में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बना पाए. हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले गए. लेकिन साल 2017 और 2018 ऐसे साल रहे जब विराट ने दोनों साल 6-6 शतक अपने नाम किए.
जानिए कोहली ने किस साल सबसे ज्यादा शतक अपने नाम किए
- साल 2008- वनडे मैचों की पांच पारियों में- कोई शतक नहीं
- साल 2009- वनडे मैचों की आठ पारियों में- एक शतक
- साल 2010- वनडे मैचों की 24 पारियों में- तीन शतक
- साल 2011- वनडे मैचों की 34 पारियों में- चार शतक
- साल 2012- वनडे मैचों की 17 पारियों में- पांच शतक
- साल 2013- वनडे मैचों की 30 पारियों में- चार शतक
- साल 2014- वनडे मैचों की 20 पारियों में- चार शतक
- साल 2015- वनडे मैचों की 20 पारियों में- दो शतक
- साल 2016- वनडे मैचों की 10 पारियों में- तीन शतक
- साल 2017- वनडे मैचों की 26 पारियों में- छह शतक
- साल 2018- वनडे मैचों की 14 पारियों में- छह शतक
- साल 2019- वनडे मैचों की 25 पारियों में- पांच शतक
- साल 2020- वनडे मैचों की 9 पारियों में- कोई शतक नहीं
इस साल कोहली ने बनाए कुल 431 रन
बता दें कि इस साल विराट कोहली ने कुल नौ वनडे खेले, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए. इनमें से चार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और एक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया. इस साल दो बार ऐसे मौके आए जब कोहली शतक लगाने से चूक गए. कोहली ने दो बार सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. ये दोनों पारियां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली. कोहली ने नौ वनडे मैचों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए.
यह भी पढ़ें-
स्टीव हॉज बोले- महान फुटबॉलर माराडोना की 1986 वर्ल्ड कप की जर्सी बिक्री के लिए नहीं
PCB ने किया साफ- लंबे समय तक पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे बाबर आज़म