जब मारिया शारापोवा ने कहा था- सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती, ट्विटर पर जमकर हुईं थीं ट्रोल
2004 में मारिया शारापोवा का विम्बलडन से जीत का सफर शुरू हुआ.2006 में वह अमेरिकी ओपन और 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने में सफल रही थीं.
मारिया शारापोवा ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रहीं रूस की खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में संन्यास लेने का निर्णय लिया है. मारिया शारापोवा ने सन्यास को लेकर कहा कि मेरे 28 साल के करियर में मुझे लोगों का खूब प्यार मिला लेकिन अब समय आ गया है जब मैं संन्यास ले लूं. भारत में मारिया शारापोवा 2014 में उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थीं जब उन्होंने कहा कि वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती हैं. इसके बाद उनको ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया था.
सचिन तेंदुलकर के समर्थकों ने इस बात पर मारिया शारापोवा से नराजगी जताई थी. साथ ही उस समय ट्विटर पर #wismismasharapova ट्रेंड करने लगा. इसको लेकर ट्वीट भी किए गए. सचिन के समर्थकों ने लिखा कि वह मारिया शारापोवा को नहीं जानते. यहां हम आपके लिए 2014 के कुछ ट्वीट्स लेकर आए हैं जब मारिया शारापोवा को ट्रोल किया गया था.
सचिन तेंदुलकर के समर्थक ने लिखा, '' सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं. मारिया शारापोवा कौन है?.''
This is who Sachin Tendulkar is!!#GodOfCricket Who is Maria Sharapova? pic.twitter.com/2F43rQot1n
— Saurabh Varshney (@Sabbyy99) July 3, 2014
सचिन के एक और समर्थक ने लिखा, ''कौन है मारिया शारापोवा? मारिया शारापोवा वह हैं जो सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती हैं.''
इसके अलावा सचिन के एक दूसरे समर्थक ने लिखा, ''कौन हैं ये मारिया शारापोवा जो सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती हैं. देखिए बीबीसी स्पोर्ट्स ने सचिन के बारे में क्या कहा है.''
ये भी पढ़ें-
इंडिया ओपन में दुनिया के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी लेंगे भाग, अगले महीने दिल्ली में होगा मुकाबला