नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल पैदा कर दी है. अभी मैच की पहली पारी में 46.1 ओवर का ही खेल हो पाया है. टीम इंडिया ने पहली पारी में अपनी गेंदबाज़ी से मैच पर अपना दबदबा कामय रखा है. न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को शुरुआत से ही एक एक रन के लिए तरसना पड़ रहा था. फिलहाल न्यूज़ीलैंड ने पांच विकेट खोने के बाद 211 रन बना लिए हैं. अगर मुकाबला 50 ओवर का होता है तो इस पारी में न्यूज़ीलैंड को अभी 23 गेंद और खेलनी होंगी. ऐसे में न्यूज़ीलैंड की टीम उम्मीद कर रही होगी कि उसे बचे हुए गेंद खेलने को मिल जाए ताकि स्कोर कम से कम 240 के पार ले जाया जा सके.
हालांकि बारिश कब छूटेगी और मैच कितने ओवर का हो पाएगा, ये कहना फिलहाल मुश्किल नज़र आ रहा है. लेकिन अगर D/L नियमों के मुताबिक मैच के ओवर घटाए जाते हैं, तो टीम इंडिया के लिए जीत के क्या रास्ते हो सकते हैं? ये सवाल हर भारतीय फैंस के दिल में कुलबुला रहे होंगे.
यहां पढ़ें, मैच का लाइव अपडेट: IND vs NZ, SemiFinal 1: भारत - न्यूज़ीलैंड मैच में बारिश ने डाली खलल, न्यूज़ीलैंड 46.1 ओवर में 211/5
किस स्थिति में भारत को कितने रनों का मिलेगा टारगेट ?
मान लीजिए अगर न्यूज़ीलैंड अब बल्लेबाज़ी करने न आए और टीम इंडिया की पारी शुरू हो जाए तो भारत को 46 ओवर में 237 रनों का टारगेट मिलेगा. इसी तरह अगर भारत को 40 ओवर मिलते हैं, तो उसे 223 रन बनाने होंगे. इसके अलावा 35 ओवर में टीम इंडिया को जीतने के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिलेगा. इसी तरह अगर मैच में टीम इंडिया को 30 ओवर ही मिल तो उसको जीत के लिए 192 रन बनाने होंगे. 25 ओवर मिलते हैं तो कोहली के धुरंधरों को 172 रन बनाने पड़ेंगे और अगर दूसरी पारी में भारतीय टीम को सिर्फ 20 ओवर खेलने को मिलते हैं तब उन्हें 148 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.
अगर आज तय समय तक नहीं शुरु हुआ मैच तो?
मान लीजिए आज नियमों के मुताबिक तय किए गए वक्त तक बारिश नहीं छूटती है तो ये मुकाबला कल यानि रीज़र्व डे पर खेला जाएगा. मैच वहीं से शुरू होगा, जहां से आज बारिश ने बाधा डाली थी, यानि कि 46.1 ओवर के बाद से. ऐसे में कल यानि रिज़र्व डे पर मैच को पूरा किया जाएगा.
इसके अलावा अगर बारिश की बाधा कल भी जारी रही और मैच रद्द हो गया तो टीम इंडिया सीधे ही फाइनल में चली जाएगा. दरअसल टीम इंडिया लीग स्टेज में न्यूज़ीलैंड से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. भारत ने नौ मैचों में सात जीत और एक टाई मैच के बल पर 15 अंक जुटाए थे, जबकि न्यूज़ीलैंड ने नौ मैचों में पांच जीत और एक टाई मुकाबले के बाद 11 अंक हासिल किए थे.