नई दिल्लीः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया है. विराट ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "मेरा एकमात्र इरादा अपनी टीम को विजयी बनाने के लिए अपना योगदान देना था और मैं हर गेम में ऐसा करने का प्रयास करता हूं. स्टेट्स उसका बायप्रोडेक्ट है जो आप मैदान पर करना चाहते हैं"


विराट ने कहा कि वनडे क्रकेट में पिछले कुछ समय से काफी परिवर्तन आए हैं. वहीं, टी20 का भी इस पर प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वनडे पर टी20 क्रिकेट और हावी होगा. यह सामन्य परिवर्तन है. उन्होंने कहा  भारत को जीताना मेरा लक्ष्य रहता है. अपनी यादगार पारियों के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पारियों में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेली 183 रन की पारी और विश्व कप में गौतम गंभीर के साथ खेली पारी है. विराट ने कहा कि हालांकि इसमें वे  कम रन ही बना पाए थे.


इसके अलावा 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में खेली गई पारी और इसी सीरीज में नागपुर में लगाए गए अपने शतक को भी उन्होंने यादगार बताया.


 





इस दशक में वनडे क्रिकेट में बनाए 10,000 से ज्यादा रन
गौरतलब है कि इस दशक में वनडे क्रिकेट में कोहली इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे, जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. रविवार को आईसीसी ने विराट कोहली को इस दशक की अपनी तीनों फॉर्मेट की टीमों में जगह दी थी. इसके अलावा आईसीसी ने कोहली को इस दशक की टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया था.


यह भी पढ़ें


IND Vs AUS: टीम इंडिया ने जीत की तरफ बढ़ाए कदम, ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में वापसी बेहद मुश्किल


सचिन तेंदुलकर ने ‘अंपायर्स कॉल' के रूल पर जताई नाखुशी, बोले- ICC डीआरएस सिस्टम पर करे गौर