यूरोपीय चैम्पियनशिप का 16वां संस्करण यूरो 2020 11 जून को पूरे यूरोप के 11 प्रमुख शहरों में शुरू हुआ. इसमें कई दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद अब क्वार्टर फाइनल के अंत में चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. इसमें स्पेन, इटली, डेनमार्क और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो लंदन के वेम्बली स्टेडियम में होगा. जानकारी के मुताबिक भारत के समय के मुताबिक यूरो कप 2020 का दूसरा सेमीफाइनल मुकबला 8 जुलाई रात 12.30 बजे खेला जाएगा.


वहीं 11 जून को पांच साल के लंबे इंतजार के बाद यूरो कप 2020 का आगाज हुआ था. दरअसल ये मैच पिछले साल 2020 में खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे रद्द करना पड़ा था. यूरो कप 2020 एक बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है, जो अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है. इसमें यूरो कप 2020 के नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने वाली 16 टीमों में से 8 टीमों को क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा है.


मैच का शेड्यूल


सेमीफाइनल का पहला मैच इटली और स्पेन के बीच  वेम्बली लंदन में 7 जुलाई को 12:30 बजे दिन में होगा. जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच  वेम्बली लंदन में 8 जुलाई को 12:30 बजे दिन में होगा. वहीं फाइनल मैच सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 के बीच वेम्बली लंदन में 12 जुलाई को 12:30 बजे दिन में होगा.


भारत में कहां पर देखें यूरो 2020?


टूर्नामेंट को सोनी टेन और सोनी सिक्स चैनलों पर अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत पांच भाषाओं में देखा जा सकेगा. वहीं SonyLiv पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी.


इसे भी पढ़ेंः


फ्रीडम डे: 64% आबादी के वैक्सीनेशन के बाद ब्रिटेन में मिलेगी मास्क से आजादी, कई और पाबंदियां भी खत्म होंगी


Modi Cabinet Reshuffle: जानिए कितने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उप मुख्यमंत्री को मौका मिल सकता है