जानिए- IPL 2020 के आयोजन लिए UAE को ही क्यों चुना गया
19 सितंबर से 08 नवंबर के बीच यूएई में IPL 2020 का आयोजन होगा. इस लेख में जानिए आखिर BCCI ने आईपीएल के आयोजन के लिए UAE को ही क्यों चुना.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बीते शुक्रवार को IPL 2020 के UAE में होने की पुष्टि की थी. हालांकि, अभी BCCI ने आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी नहीं किया है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों IPL 2020 के आयोजन के लिए UAE को ही चुना गया.
1- UAE में कम हैं कोरोना के मामले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UAE में अब रोज़ाना 300 से भी कम कोरोना के केस मिल रहे हैं. यहां अब तक कोरोना के करीब 58 हजार केस सामने आए हैं, जिसमें सिर्फ 343 लोगों की हुई मौत हुई है. इसके साथ ही यूएई में कोरोना का प्रसार भी नहीं फैल रहा है. ऐसे में यहां लीग का आयोजन किसी अन्य जगह से कहीं ज़्यादा सुरक्षित है.
2- दर्शकों को मिल सकता है स्टेडियम आने का मौका
बता दें कि यूएई में कोरोना के मामलों में तेज़ी से सुधार आया है. ऐसे में यहां स्टेडियम में दर्शकों को आने की भी अनुमति मिल सकती है. हालांकि, इसके लिए दर्शकों को ज़रूरी प्रोटोकॉल का अनुसरण भी करना होगा. दूसरी तरफ UAE में पर्यटकों के लिए बॉर्डर भी खोल दिए गए हैं और वहां क्वारंटाइन होने का भी कोई नियम नहीं है. UAE में प्रवेश के लिए लोगों को सिर्फ अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी और निगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को स्टेडियम में आने की छूट दी जा सकती है. हालांकि, बृजेश पटेल ने कहा था कि फैंस को स्टेडियम में आने देने या रोकने का फैसला UAE सरकार को लेना है.
3- समय में नहीं होगा ज्यादा बदलाव
समय के लिहाज़ से भी यूएई भारत के लिए काफी फायदेमंद है. भारत और UAE के समय में सिर्फ डेढ़ घंटे का फर्क है. ऐसे में टीवी दर्शकों के लिए समय में ज़्यादा अंतर नहीं आएगा. कोरोना काल में ब्रॉडकास्टर्स के लिए टीवी दर्शक काफी अहम हैं. अगर UAE के लोकल समय के हिसाब से आईपीएल के मैच शाम छह बजे शुरू होते हैं तो भारत में मैच का समय 07:30 होगा.
4- ज्यादा तादाद में हैं फाइव स्टार होटेल
यूएई को बीसीसीआई ने सबसे ज्यादा तरजीह इसलिए दी है, क्योंकि वहां ज्यादा तादाद में फाइव स्टार होटेल हैं. इसके साथ ही यूएई में पास-पास तीन बड़े क्रिकेट स्टेडियम हैं, जहां आसानी से पूरे आईपीएल के मैच खेले जा सकते हैं. ज्यादा तादाद में फाइव स्टार होटेल के होने से आसानी से खिलाड़ियों के ठहरने और क्वारंटाइन करने का इंतजाम हो जाएगा. इसके साथ ही स्टेडियम के पास ही ज्यादातर होटल हैं.
5- पहले भी आईपीएल को होस्ट कर चुका है यूएई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएई 2014 में भी आईपीएल के 20 मैचों का आयोजन कर चुका है. लोकसभा चुनाव के कारण उस वक्त आईपीएल के शुरुआती मैच यूएई में खेले गए थे. इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने यूएई को तरजीह दी है.
यह भी पढ़ें-
IPL की तरह अब श्रीलंका में होगी 'लंका प्रीमियर लीग', अगस्त में खेला जा सकता है पहला सीज़न