नई दिल्ली: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. फिलहाल दोनों खिलाड़ियों को निलंबन से बाहर रखा गया है. 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया था कि जांच लंबित रहने तक दोनों खिलाड़ी टीम से जुड़ सकेंगे.
हार्दिक पंड्या की अगर बात करें तो फिलहाल वो न्यूजीलैंड में हैं और टीम के साथ खेल रहे हैं तो वहीं केएल राहुल इंडिया 'ए' के साथ जुड़ गए हैं और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं.
क्या था विवाद?
दरअसल चैट शो पर दोनों खिलाड़ियों को बुलाया गया था. जहां दोनों खिलाड़ी विवादों में तब आए जब उन्होंने कई महिलाओं के साथ संबंध होने की बात कही थी. इसमें हार्दिक पंड्या को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई के दौरे से भारत बुला लिया गया था और फिर सीओए ने नियम 46 के तहत दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला किया था.
बता दें कि इस विवाद के बाद हार्दिक पंड्या को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था जहां वो कई दिन तक गायब थे. अब पंड्या टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे एक बात तो साफ हो चुकी है कि दोनों खिलाड़ी विवाद को भूलकर अपने प्रदर्शन पर पूरा फोकस करना चाहते हैं. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज का आगाज करेगी जहां पहले ही टीम वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को मात दे चुकी है.