आईसीसी ODI रैंकिंग में कोहली, बुमराह ने मारी बाजी, 122 अंक के साथ भारत दूसरे स्थान पर
आईसीसी ने अपनी ओडीआई रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारतीय खिलाडी कोहली, बुमराह ने बाजी मारी है. भारत 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
दुबई: भारतीय खिलाडियों ने आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम रखी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की सूची में 884 अंक के साथ टॉप पर हैं. जबकि 842 रेटिंग अंक के साथ रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन 802 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर भी भारतीय गेंदबाजों का जलबा देखने को मिला है. 797 अंक के साथ डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं. जबकि स्पिनर कुलदीप यादव 700 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अगर ओवर ऑल टीम की बात करें तो यहां पर इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर बनी हुई है. इस समय इंग्लैंड की टीम के 127 अंक हैं. 122 अंक के साथ भारतीय टीम को दूसरे स्थान पर रखा गया है.
बल्लेबाजों का जलवा बरकरार
भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी लाइनअप माना जाता है. ये बात आईसीसी की इस लिस्ट से प्रूव होती है. चोटी के टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के तीन बल्लेबोजों ने अपनी जगह बनाई है. भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बार फिर से इस लिस्ट में टॉप किया है.
टॉप पांच बल्लेबाज1. विराट कोहली (भारत) - 884 रेटिंग अंक 2. रोहित शर्मा (भारत) - 842 रेटिंग अंक 3. जो रूट (इंग्लैंड) - 818 रेटिंग अंक 4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 803 रेटिंग अंक 5. शिखर धवन (भारत) - 802 रेटिंग अंक
गेंदबाजी में भी भारत सबसे आगे
भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन अब हालात बदल गए हैं. गेंदबाजी में भी भारत का दम देखने को मिल रहा है. भारत के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह 797 अंक के साथ टॉप है. वहीं स्पिनर कुलदीप यादव 700 अंक के साथ पांचवे नंबर हैं.
टॉप पांच गेंदबाज
1. जसप्रीत बुमराह (भारत) - 797 रेटिंग अंक 2. राशिद खान (अफगानिस्तान) - 788 रेटिंग अंक 3. कुलदीप यादव (भारत) - 700 रेटिंग अंक 4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) - 699 रेटिंग अंक 5. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) - 696 रेटिंग अंक
टॉप-10 में कोई भारतीय ऑलराउंडर नहीं
ऑलराउंडर वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. हार्दिक पांड्या 14वें नंबर पर जबकि केदार जाधव 16वें नंबर पर मौजूद हैं. अफगानिस्तान को राशिद खान 353 रेटिंग अंक साथ ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.
टॉप-10 में कोई भारतीय ऑलराउंडर्स
1. राशिद खान (अफगानिस्तान) - 353 रेटिंग अंक 2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 341 रेटिंग अंक 3. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) - 337 रेटिंग अंक 4. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) - 317 रेटिंग अंक 5. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) - 306 रेटिंग अंक
भारत जल्द पहुंच सकता है टॉप पर
अगर वनडे टीमों की बात करें तो यहां पर इंग्लैंड की टीम ने 127 अंक के साथ अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. भारत इस लिस्ट में 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर से सीरीज खेलनी है, इंग्लैंड को अपनी नंबर एक रैंकिंग बनाए रखने के लिए यह सीरीज जीतनी होगी. अगर इंग्लैंड हार जाता है तो भारत शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगा.
1. इंग्लैंड - 127 रेटिंग अंक 2. भारत - 122 रेटिंग अंक 3. न्यूजीलैंड - 112 रेटिंग अंक 4. दक्षिण अफ्रीका - 110 रेटिंग अंक 5. पाकिस्तान - 101 रेटिंग अंक
स्टार्स की वापसी के साथ वेस्टइंडीज़ ने किया वनडे और टी20 टीम का एलान