इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की कप्तानी में अपनी छाप छोड़ने के लिए और अपने पूर्ववर्ती एमएस धोनी के नेतृत्व की शैली का पालन नहीं करने के लिए उनकी सराहना की है. कोहली ने 2015 में धोनी के बाद भारत के टेस्ट कप्तान और 2017 में एकदिवसीय कप्तान बनने का फैसला किया. ऐसे में नासिर हुसैन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वो धोनी को फॉलो नहीं कर रहे हैं और अपनी तरह की कप्तानी कर रहे हैं जो अच्छी बात है.
हुसैन ने कहा कि, कोहली अपने फैसले पर विश्वास रखते हैं. ये जाहिर सी बात है कि धोनी के जाने के बाद कोई भी ये सोचेगा कि मुझे धोनी की तरह बनना है. मुझे शांत रहना होगा, उनकी तरह फिनिशर बनना होगा, कूल रहना होगा. लेकिन सच्चाई यही है कि विराट ऐसा कभी नहीं बन सकते.
विराट कोहली ने साल 2008 में धोनी की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. तो वहीं टेस्ट में उन्होंने साल 2011 में अपना डेब्यू किया. विराट का जीत प्रतिशत 71.83 का है. धोनी टीम इंडिया को वनडे में 200 मैचों में नेतृत्व कर चुके हैं जिसमें से टीम इंडिया 110 में जीती है और 74 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कोहली के नेतृत्व में टीम ने 89 वनडे में से 62 जीते हैं और 24 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
50 से अधिक एकदिवसीय मैचों में भारत के कप्तान द्वारा कोहली का जीत प्रतिशत भी सबसे अच्छा है. टेस्ट में, कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने 55 मैचों में 33 जीत के साथ टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28वीं टेस्ट जीत के साथ धोनी (60 टेस्ट से 27 जीत) को पीछे छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया में भारत की एक प्रसिद्ध टेस्ट श्रृंखला जीत के लिए कप्तानी की, जो 71 वर्षों में देश में उनकी पहली थी.