न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीत के बाद T20 रैंकिंग में हुए बदलाव
टिम साउदी पांच पायदान चढकर 81वें स्थान पर है जबकि बल्लेबाज कोलिन मुनरो चार पायदान चढकर 12वें स्थान पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूजीलैंड के गेंदबाज ईश सोढी पांच पायदान चढकर कैरियर में पहली बार शीर्ष दस में आ गए. वहीं ट्रेंट बोल्ट कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए.
न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान पाकिस्तान को गंवा दिया है. न्यूजीलैंड के अब 125 से 120 अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के 124 अंक हैं.
टीम रैंकिंग में भारत को तीन अंक का फायदा हुआ है लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर वह इंग्लैंड के बाद पांचवें स्थान पर ही है.
भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो पायदान चढकर 26वें स्थान पर पहुंच गए जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल 22 पायदान चढकर 30वें स्थान पर पहुंच गए. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 17 पायदान चढकर 62वें स्थान पर है.
रोहित ने तीन मैचों में 93 और धवन ने 87 रन बनाये. रोहित तीन पायदान चढकर 21वें और धवन 20 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर हैं.
कोहली ने टी20 श्रृंखला में 104 रन बनाये. उन्हें इस प्रदर्शन से 13 अंक मिले और अब दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से वह 40 अंक आगे है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.
त्रिवेंद्रम में खेले गए सीरीज़ डिसाइडर में न्यूज़ीलैंड की टीम को 6 रनों से मात देकर भारतीय टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखा है. जिसका फायदा भारत को टी20 रैंकिंग में भी देखने को मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -