नई दिल्ली: साल 2016 में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में झंडे गाड़ने के बाद साल 2017 की शुरूआत में टीम इंडिया की कप्तानी संभालते ही टीम को वनडे और टी20 में भी जीत दिलाने वाले कप्तान विराट कोहली को विज़डन क्रिकेटर्स अलमैनेक ने बड़ा सम्मान दिया है. साल 2017 के अप्रैल महीने में प्रकाशित होने वाली विज़डन मैगज़ीन के कवर पेज पर टीम इंडिया के स्टार कप्तान नज़र आएंगे.
मैगज़ीन के कवर पेज़ पर विराट कोहली के 'रिवर्स स्वीप' शॉट लगाते हुए एक तस्वीर जारी हुई है. विराट कोहली, दिग्गज़ सचिन तेंदुलकर के बाद इस कवर पेज़ तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक मैगज़ीन ब्रिटेन में छपती है जिसे 'क्रिकेट की बाइबल' भी कहा जाता है.
हाल में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान कप्तानी में लाजवाब हाथ दिखाने के साथ-साथ विराट ने बल्ले से भी कमाल दिखाया था जिसकी मदद से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 4-0 से सीरीज़ अपने नाम की थी. इस सीरीज़ के चौथे मुकाबले में मुंबई में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम के खिलाफ विराट ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 235 रन बनाए थे. इस मैच में खेला गया शॉट ही विज़डन ने अपने कवर पेज पर इस्तेमाल किया है.
विज़डन ने अपने कवर पेज़ पर विराट की जिस तस्वीर को चुना है उसमें वो रिवर्स स्वीप शॉट खेलते नज़र आ रहे हैं.
विराट से पहले साल 2014 में टीम इंडिया के लिजेंड सचिन तेंदुलकर को भी विज़डन के कवर पेज पर सम्मान मिला था. मुंबई में खेली गई सचिन तेंदुलकर की आखिरी टेस्ट पारी की तस्वीर उस समय मैगज़ीन के कवर पेज पर छपी थी.